24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। थाना बावलवाड़ा पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से लूट, शराब के ठेकों में चोरी और जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराधों में वांछित शातिर अपराधी कमलेश पुत्र कावाराम निवासी सकलाल फला, डुंगादरा, थाना पहाड़ा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार दिनांक 4 फरवरी 2025 को प्रार्थी मणीलाल निवासी सुलई ने रिपोर्ट दी थी कि नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय नयागांव के पास उसे तीन बदमाशों ने अपाचे बाइक पर आकर रास्ते में घेर लिया और लाठियों व चाकू से हमला कर जानलेवा वार किया। पीड़ित किसी तरह भाणदा गांव की एक दुकान में छिपा, पर आरोपी वहां भी घुस आए और मारपीट कर बाहर खींच लाए। स्थानीय लोगों के आने पर हमलावर फरार हो गए। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और एएसपी अंजना सुखवाल व डीएसपी राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सूचना तंत्र के जरिए कमलेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कमलेश के खिलाफ 10 से अधिक गंभीर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें फाइनेंस कर्मचारियों से लूट, अंग्रेजी शराब ठेकों में रात्रि में चोरी, जानलेवा हमला शामिल हैं। वह थाना सराड़ा, गोवर्धन विलास और टीडी सहित कई थानों में लंबे समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी व जवान
श्री गणपत सिंह — थानाधिकारी, बावलवाड़ा
श्री कासिम दुल्ला खान — सहायक उप निरीक्षक
श्री प्रभुलाल — हेड कांस्टेबल (07)
श्री अंकित — कांस्टेबल (3147)
श्री बाबूलाल — कांस्टेबल (3240)
श्री गजराज — कांस्टेबल (3150)
श्री लोकेश रायकवाल — साइबर सेल, उदयपुर

