Site icon 24 News Update

बिना परमिट व अवधिपार बसें, ग्राहक पंचायत ने RTO को सौंपा ज्ञापन, सख़्त कार्रवाई की मांग

Advertisements

उदयपुर। सड़क सुरक्षा और आम नागरिकों की सुविधा से जुड़े मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर परिवहन व्यवस्था में फैली अव्यवस्थाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

जिला मंत्री नारायण पंचोली ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय तेज रोशनी वाले बल्ब, हाई-पावर LED लाइटें, बिना परमिट चल रहे वाहन और अवधिपार बसों की बेतरतीबी से आम नागरिक परेशान हैं। इसलिए पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सख्त कदम उठाने की मांग रखी।


मुख्य मांगें : परिवहन नियमों में सख्ती और तत्काल कार्यवाही

1. तेज रोशनी और अवैध LED लाइटों पर रोक

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कई गाड़ियाँ कंपनियों द्वारा निर्धारित लाइटों को बदलकर अत्यधिक तेज रोशनी वाले बल्ब और LED लगाकर सड़क सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही हैं।
इनकी जांच कर तुरंत हटाने और चालान/कार्रवाई की मांग की गई।

2. बिना परमिट और फिटनेस वाले वाहनों पर कार्रवाई

बिना परमिट चल रही बसें, फिटनेस अवधि पार कर चुके वाहन और पुरानी बसों को नया मॉडल दिखाकर सड़क पर उतारने जैसे मामलों पर
चेसिस नंबर की विस्तृत जांच कर दोषी पाए जाने पर वाहनों को सीज करने का अनुरोध किया गया।

3. अवधिपार रूट पर चल रही निजी बसों की पूर्ण जांच

नीमच, केलवाड़ा, झाड़ोल, मावली, भींडर सहित विभिन्न रूटों पर बिना अनुमति या निर्धारित क्षेत्र से बाहर चल रही
निजी बसों की व्यापक जांच कर अवैध संचालन पर रोक लगाने की मांग रखी गई।

4. यात्रियों को टिकट अनिवार्यतः जारी किए जाएँ

निजी बस संचालकों द्वारा कई बार यात्रियों को टिकट नहीं दिए जाते,
जिससे राजस्व हानि के साथ नागरिकों को भी परेशानी होती है।
इसे सख्ती से अनिवार्य करने की मांग की गई।

5. शहर से RTO पहुँचने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए

ज्ञापन में कहा गया कि RTO कार्यालय तक
शहरी क्षेत्रों से बस/टैम्पो को नियमित परमिट देकर
आमजन को आसानी से पहुँचने की सुविधा दी जाए।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे—

प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल,
जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा,
फतेहलाल पारिक, मांगीलाल भोई, अशोक शर्मा सहित संगठन के कई पदाधिकारी।

Exit mobile version