24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन की ओर से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के उदयपुर आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन प्रतिनिधियों ने उन्हें ‘ग्राहक राजा’ पुस्तक भेंट की और उपभोक्ता हितों से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने जानकारी दी कि ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई है कि— प्रत्येक जिले में उपभोक्ताओं को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने हेतु उपभोक्ता संरक्षण केंद्रों का गठन किया जाए। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए केवल त्योहारों पर नहीं, बल्कि नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाए और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में उपभोक्ता क्लब को पुनः प्रारंभ किया जाए तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 (संशोधित) को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
मंत्री सुमित गोदारा ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए संगठन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत संगठन राज्यभर में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और समाधान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने भी मंत्री को संगठन की गतिविधियों और जनसेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन निस्वार्थ भाव से उपभोक्ता जागरूकता और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है।
ज्ञापन देने के दौरान प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, हरिशंकर तिवारी, और नारायण पंचोली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राहक पंचायत ने मंत्री सुमित गोदारा का किया स्वागत, उपभोक्ता हितों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Advertisements
