फतेह स्कूल मेले में ‘लक्ष्मी ब्रांड’ की नमकीन और पापड़ बिना मानक विवरण के बेचे जाने का मामला सामने आया
24 News update उदयपुर। फतेह स्कूल मैदान में आयोजित मेले के दौरान ‘लक्ष्मी ब्रांड’ नाम से बिक रही नमकीन और पापड़ पर पैकिंग तिथि, एक्सपायरी डेट, वजन और मूल्य जैसी अनिवार्य जानकारियां अंकित नहीं हैं। यह उत्पाद बीकानेर दुकान के नाम से बेचे जा रहे हैं, जिनकी बिक्री पर किसी प्रकार की पैकिंग या ब्रांडिंग की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सक्रिय हुई। संगठन को सूचना मिलने पर डॉ. आदित्य और भगवतीलाल पालीवाल को मौके से ही फोन कर तत्काल अवगत कराया गया। पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने अधिकारियों को बताया कि पूर्व में टाउन हॉल में आयोजित खादी मेले में भी यही ब्रांड बिना मानक विवरण के खाद्य सामग्री बेच चुका है, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर अमानक सामग्री जब्त की गई थी।
जांच और निगरानी की मांग
पंचायत के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने प्रशासन से मांग की कि हर बार मेला आयोजन के दौरान खाद्य सामग्री की जांच जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए, ताकि आम जनता को मानक और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
इस संबंध में जानकारी जिला मंत्री नारायण पंचोली द्वारा साझा की गई। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जनहित में बड़े स्तर पर शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

