24 news update कडुणि (सलूंबर) : कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना दीप प्रज्वलित कर किया गया, पश्चात अतिथियों को प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम पटेल के द्वारा पगड़ी व ओपर्णा से सम्मान किया। मुख्यअतिथि थानाधिकारी गिंगला रमेश चंद्र अहारी,उप सरपंच नाथू लाल पटेल, करावली प्रशासक हरीश मीणा, कङूनी प्रशासक वालाराम मीणा,सरस्वती विद्या निकेतन संस्थापक
लोकेश चौधरी, कङूनी उप सरपंच हिम्मत सिंह व विद्यालय के समस्त अभिभावक कार्यक्रम संचालक शंकर सेवक, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम पटेल ने सरस्वती विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, 88 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र और नकद राशि प्रदान की गई। 88 प्रतिशत वाले बालक-बालिकाओं को 1500/ रुपये नकद पुरस्कार और 95 प्रतिशत वाले बालक-बालिकाओं को 2500/ रुपये नकद प्रदान किए गए। इस समारोह में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संस्थापक) मदन चौधरी, राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल कुमार पंडित, के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सरस्वती विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया कि आगे भी हम ऐसे कार्यक्रम जारी रखेंगे। इस समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रिया प्रजापत 95.5 प्रतिशत, उषा पटेल 88.50, माया कुंवर 88.50 महिपाल सिंह 84, माहीजोशी 82, प्रकाश पटेल 80, और रेणुका पटेल 81 प्रतिशत, शामिल हैं। यह समारोह छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण था, और उन्हें अपनी मेहनत और लगन के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह छात्रों छात्रों के लिए एक प्रेरणा का अवसर था और उन्हें अपनी मेहनत और लगन के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल कुमार पंडित (अधिवक्ता)ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य: रक्तदान शिविर, मेडिकल शिविर, वृक्षा रोपण, गौ सेवा,मेधावी छात्रों को सम्मानित करना ।

