रिपोर्ट – दीपक पटेल
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले के सराड़ा उपखंड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेपुर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शांता देवी रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल मीणा पीओ सेपुर, अति विशिष्ट अतिथि पंकज चौबीसा भाजपा मंडल अध्यक्ष सराड़ा व मनीता देवी मीणा सरपंच सेपुर ने विशिष्ट अतिथि का पदभार ग्रहण करके समस्त ग्रामीणों के सानिध्य में भामाशाह सम्मान एवं विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय की भौतिक सुविधाओं के बारे में विधायकने आश्वस्त किया भामाशाह में लालूराम पटेल,फूलचंद मीणा, दिनेश पटेल,लोकेश सुथार व छात्र प्रत्युषा सालवी,रोशनलाल मीणा
राज्यस्तर पर खेल प्रतिभाओ का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शारिरिक शिक्षक प्रदीप चौबीसा ने किया।

