24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. द रेडिऐंट एकेडमी का स्टार सम्मान समारोह जोनल रेलवे टेªनिंग इंस्टिटयूट मे आयोजित हुआ । शाम 6 बजे स्टार सम्मान समारोह आयोजीत हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ में एमडीएस स्कूल के ट्रस्टी डॉ. आर.सी.सोमानी, पुष्पा सोमानी ने माँ सरस्वती की वंदना से की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा मालवीया (मुख्य लेखाधिकारी, राजकीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद), श्रीमान गीतेश मालवीया (जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग के एडिशनल कमिश्नर), श्रीमान केतन जैन (निदेशक मिकाडो स्कूल) रहे व इस अवसर पर इशा कोठारी की माता (हंसा कोठारी) इशा जो कि नीट-2024 में उदयपुर टाॅपर रह चुकी है और नीट में (720/715) अंक लाकर उदयपुर का नाम रोशन किया है व अजय समोटा और अनीता समोटा – अपूर्व समोटा (जेईई मेन 100 परसेन्टाइल – 2023 ) के माता-पिता उपस्थित थे।
श्रीमान गीतेश मालवीया इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उदयपुर पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है। संस्थान के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे जेईई (मेन), जेईई (एडवान्सड) व काॅमर्स (सीएसईईटी) में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर उदयपुर शहर का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। श्रीमती सीमा मालवीया ने कहा संस्थान के प्रबंधन व उनके शिक्षकगणों को बधाई देते हुए कहा कि इतने अच्छे परिणाम की सभी को पिछले कुछ वर्षों से प्रतिक्षा थी, जो द रेडिऐंट एकेडमी ने निरन्तर हर वर्ष अच्छे परिणाम दिये है। श्रीमान केतन जैन ने कहा कि रेडिऐंट एकेडमी एक उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करता है। उनकी नवीन शिक्षा पद्धति और अनुभवी शिक्षकों की टीम छात्रों को सफलता की ओर ले जाने में मदद करती है। मैं रेडिएंट एकेडमी की उपलब्धियों की सराहना करता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
हंसा कोठारी (माता इशा कोठारी) व अजय समोटा (पिता अपूर्व समोटा)
सम्मान समारोह में आये विद्यार्थियों व उनके माता-पिता का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर रेडिएंट के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने कहा कि स्टार समारोह में छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए पुरस्कार दिए गए। हमारा उद्देश्य छात्रों को उनकी प्रतिभा को पहचानने और विकसित करने में मदद करना है। स्टार परीक्षा सम्मान समारोह का आयोजन इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया है। रेडिएंट के निदेशक जम्बू जैन व नितिन सोहाने बताया कि स्टार परीक्षा सम्मान समारोह में छात्रों को कई लाभ प्रदान किए गए, जिनमें से कुछ इस प्रकार है।
- छात्रों को उनकी प्रतिभा को पहचानने और विकसित करने में मदद मिली।
- छात्रों को अपनी मेहनत के लिए पुरस्कार दिए गए।
- छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
- छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला।
- छात्रों को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिली।
- छात्रों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करने में मदद मिली।
- छात्रों को अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिली।
रेडिएंट एकेडमी के निदेशक व वाईएसपी हेड शुभम गालव ने आगे कहा, हमें उम्मीद है कि यह समारोह छात्रों को अपनी प्रतिभा को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। हम छात्रों को उनकी भविष्य की योजनाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
सम्मान समारोह में उदयपुर के 150 विधार्थियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में रैंक 1 से 3 आने वाले छात्र को 90 प्रतिशत छात्रवृत्ति व घड़ी दी गयी, रैंक 4 से 5 रैंक आने वाले छात्र को को 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति व हेडफोन दिये गये, रैंक 6 से 10 रैंक आने वाले छात्र को को 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति व सांइस किट दिये गयें, रैंक 11 से 15 रैंक आने वाले छात्र को को 40 प्रतिशत छात्रवृत्ति व बैग दी गयी, रैंक 16 से 20 रैंक आने वाले छात्र को को 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति व वाटर बोतल दी गयी। इस कार्यक्रम मेें पुरुस्कार पाकर सभी विधार्थी व अभिभावक काफी खुश हुए व भविष्य में भी ऐसी परीक्षा करवाने के लिए निवेदन किया।

