Site icon 24 News Update

पाटनी पब्लिक स्कूल की होनहार प्रतिभाएं सम्मानित

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा. वंडर सीमेंट लिमिटेड आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ के पाटनी पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के टाॅपर विद्यार्थियों को वंडर सीमेंट यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने द्वारा आज 14 जून 2025 को प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नितिन जैन ने छात्रों एवं उनके अभिभावको को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ओर कहा की पाटनी पब्लिक स्कूल के सभी मेधावी विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. 12 वीं तथा 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देकर हमारे विद्यालय का नाम पूरे जिले एवं राज्य स्तर पर रोशन कर हमें गौरवान्वित किया हैं। जैन ने विद्यार्थियों को जीवन भर सीखते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा की हमेशा अपने गुरुजनों, माता-पिता एवं बड़ों से मार्ग दर्शन प्राप्त करते हुए अपने जीवन को संवारे। जैन ने समस्त शिक्षकों तथा परिजनों को भी शुभकामनाएँ दी एवं उक्त परिणाम विद्यालय परिवार को समर्पित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिश बाबू एम.एम. ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विद्यालय के 6 होनहारों को सम्मानित किया गया। जिसमें सी.बी.एस.ई. 12 वीं वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्श करने वाले अक्षत जैन, सुश्री ऋषिका विरानी, हरीनंद के एम, सुश्री सौम्या सिंघवी तथा सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड के इषित जैन ने एवं सुश्री सिद्धी जैन शामिल थे। पाटनी पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी निरन्तर जिला स्तर पर वरीयता सूची के प्रथम पायदान पर स्थान प्राप्त करते आये हैं। पाटनी पब्लिक स्कूल में 10 वीं एवं 12 वीं के साथ-साथ विद्यालय की सभी कक्षाएं बेस्ट फेकल्टी के साथ संचालित हैं। विद्यालय टीम हर वर्ष उत्कृष्ट प्रतिशत परिणामों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर अग्रसर हैं।

Exit mobile version