Site icon 24 News Update

वल्लभनगरः हाईवे पर मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. वल्लभनगर। वल्लभनगर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हाज्या खेड़ी पुलिया के पास गुरुवार देर रात एक महिला का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की गर्दन पर खरोंच के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को सुनसान हाईवे पर फेंक दिया गया।

सोशल मीडिया से हुई पहचान

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल शर्मा और थानाधिकारी धर्मराज मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई, जिससे कुछ घंटों बाद परिजनों का पता चला। परिजनों ने महिला की पहचान मीना बाई (53), पत्नी हुकमी चंद, निवासी रुंदेड़ा, थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर के रूप में की।

गर्दन पर खरोंच के निशान, हत्या की आशंका

थानाधिकारी धर्मराज मीना ने बताया कि महिला के शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन गर्दन पर खरोंच के निशान पाए गए, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार दोपहर परिजनों की उपस्थिति में कराया गया और बाद में उन्हें सौंप दिया गया।

गांव जाने की बात कहकर निकली थी, फिर नहीं लौटी

महिला के बेटे विनोद मेनारिया ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम लगभग 5 बजे उनकी मां गांव में ही किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। रात तक घर नहीं लौटीं, फोन भी बंद था।

जब परिजनों ने आसपास तलाश की और कोई सुराग नहीं मिला, तो वल्लभनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें वायरल होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद वे भदेसर पुलिस से संपर्क में आए।

हत्या, लूट या साजिश? हर एंगल से हो रही जांच

महिला के गर्दन पर खरोंच के निशान से यह संदेह जताया जा रहा है कि हत्या किसी लूट के इरादे से की गई हो। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर संभावित एंगल से जांच कर रही है कि –

  1. क्या महिला का अपहरण किया गया था?
  2. हत्या किन कारणों से की गई?
  3. इसमें कोई परिचित शामिल था या कोई अजनबी?
  4. हत्या की वजह आपसी रंजिश तो नहीं?

पति मुंबई में करते हैं नौकरी

मीना बाई के पति हुकमी चंद मुंबई में कुक का काम करते थे। हालांकि, दो साल पहले वे भदेसर लौट आए थे। पांच दिन पहले ही उन्होंने फिर से मुंबई में नौकरी शुरू की थी।

Exit mobile version