Site icon 24 News Update

सनसनीखेज हत्याकांड : धर्म भाई ही निकला हत्यारा, जेवर के लिए कर दी हत्या, हाज्याखेड़ी पुलिया पर मिली महिला की हत्या का खुलासा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भदेसर. भदेसर थाना पुलिस और साइबर सेल ने हाज्याखेड़ी पुलिया पर मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करते हुए 38 वर्षीय आरोपी रमेश गाडिया लौहार को गिरफ्तार किया है।

✔ आरोपी कर्ज में डूबा था और लूट की नीयत से हत्या की
✔ मृतका धर्म बहन थी, आरोपी उसे 10-12 साल से जानता था
गला दबाकर हत्या कर जेवर लूटे, शव पुलिया पर फेंका


हत्या का पूरा घटनाक्रम (टाइमलाइन)

तारीख और समयघटना
27 फरवरी 2024, शाम 5 बजेमृतका मीना (पत्नी हुक्मीचंद) ने घर से निकलने से पहले बहू से कहा कि वह गांव में जाकर आएगी।
27 फरवरी 2024, रात 8 बजेपरिजनों ने महिला की तलाश शुरू की, फोन स्विच ऑफ मिला।
27 फरवरी 2024, रात 11 बजेवल्लभनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई।
28 फरवरी 2024, सुबह 6 बजेभदेसर थाना क्षेत्र के हाज्याखेड़ी पुलिया पर महिला का शव मिला।
28 फरवरी 2024, दोपहर 2 बजेपुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर प्रचारित की।
28 फरवरी 2024, शाम 4 बजेमृतका की पहचान मीना, निवासी आजाद नगर रूंडेड़ा, वल्लभनगर (उदयपुर) के रूप में हुई।
29 फरवरी 2024, सुबह 10 बजेपुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा और मुखबिरों से सूचना जुटाई।
01 मार्च 2024, दोपहर 3 बजेपुलिस ने आरोपी रमेश गाडिया लौहार को डिटेन कर पूछताछ शुरू की
01 मार्च 2024, रात 9 बजेआरोपी ने अपराध कबूल किया, हत्या का तरीका बताया।
02 मार्च 2024, सुबह 8 बजेआरोपी गिरफ्तार कर लिया गया, आगे की जांच जारी।

हत्या कैसे हुई? (आरोपी का बयान)

✔ आरोपी रमेश गाडिया लौहार (38 वर्ष), निवासी बासडारोड वाना, थाना खेरोदा, उदयपुर ने बताया कि –

  1. वह गाय-भैंस खरीदने-बेचने का धंधा करता था और मृतका को 10-12 साल से धर्म बहन मानता था
  2. वह नशे और जुए की लत के कारण भारी कर्ज में डूबा था
  3. मृतका मीना ने उसे पहले पैसे उधार दिए थे और अब पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी
  4. उसे पता था कि मृतका हमेशा सोने-चांदी के जेवर पहनती थी
  5. उसने गाय दिलाने के बहाने मीना को बुलाया और पिकअप में बिठाकर मंगलवाड़ ले गया
  6. फिर चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हाज्याखेड़ी पुलिया के पास ले जाकर धोखे से गला दबाकर हत्या कर दी
  7. चुनरी से मुंह बांधा और रस्सी से गला कसकर लाश पुलिया पर फेंक दी
  8. सोने के जेवर उतारे और मौके से फरार हो गया

पुलिस की जांच और कार्यवाही

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान की गई।
CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए।
साइबर सेल ने आरोपी का मोबाइल ट्रैक किया।
गवाहों से पूछताछ कर आरोपी की पुष्टि की गई।
आरोपी रमेश को डिटेन कर गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।


मृतका के बेटे ने क्या कहा?

✔ मृतका के पुत्र विनोद (निवासी आजाद नगर, रूंडेड़ा, उदयपुर) ने भदेसर थाने में रिपोर्ट दी:


इस कार्रवाई में शामिल टीम

भदेसर थाना पुलिस:

जिला साइबर टीम:


आगे की कार्रवाई

आरोपी से लूटे गए जेवर और हत्या में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी की जाएगी।
हत्या के अन्य पहलुओं की जांच जारी है, अन्य संभावित आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Exit mobile version