Site icon 24 News Update

उदयपुर-कोटा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़। जिले के भंडारिया गांव के पास उदयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जमना बाई पत्नी माणक भाट के रूप में हुई है, जो गांव की ही निवासी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच की है, जब जमना बाई सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ट्रक के नीचे आ गईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं, आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को पहचानते हुए उनके परिजनों और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पहले ही टूटा था परिवार का सहारा, अब दूसरी त्रासदी
जानकारी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व ही जमना बाई के पति का निधन हो चुका था, और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। अब उनके दो बेटे ही परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे हैं। मां की असमय मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल ट्रक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे फरार ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके।

Exit mobile version