
24 News Update उदयपुर. उदयपुर के लाडले और शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर मुस्तफा की जन्म दिवस के उपलक्ष में एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट और सेवा उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 14 मई, बुधवार को सहेली मार्ग स्थित एनसीसी मुख्यालय पर आयोजित होगा।
कलेक्टर और एसपी एवं एडिशनल एसपी का समर्थन
इस रक्तदान शिविर की तैयारी के सिलसिले में आज कलेक्टर महोदय नमित जी मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश जी गोयल एवं एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप जी मेवाड़ा ने पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने उदयपुर की जनता से इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।
रक्तदान की आवश्यकता
वर्तमान में उदयपुर के अस्पतालों में रक्त की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हम उदयपुर की जनता से निवेदन करते हैं कि इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को पूरा करने में सहयोग करें और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।
आइए, हम सभी मिलकर रक्तदान करें
आप सभी से पुनः निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रक्तदान शिविर में पधारें और शहीद मेजर मुस्तफा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। आइए, हम सभी मिलकर रक्तदान करें और मानवता की सेवा में अपना योगदान दें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.