24 News Update रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में सोमवार को बीजेपी OBC मोर्चा के अध्यक्ष उदय वराड़े द्वारा दुर्गा मंदिर के पुजारी ऋषि तिवारी पर हमला करने का मामला सामने आया। आरोप है कि पुजारी के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी गई और लोहे की रॉड से पीटा गया, जिससे हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित पुजारी ऋषि तिवारी, जो EWS कॉलोनी, शिवाजी रेसिडेंसी, कमल विहार सेक्टर में रहते हैं, दुर्गा माता मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। इसी दौरान उदय वराड़े और उनके समर्थक लाउडस्पीकर से प्रधानमंत्री की मन की बात सुन रहे थे। ऋषि ने कार्यक्रम सुनने से मना किया, जिसके बाद आरोपी ने गालियां दीं और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
FIR दर्ज कराने में रोड़ा
मारपीट के बाद पुजारी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। वे डेढ़ घंटे तक थाने में बैठे रहे। बाद में कांग्रेस नेता पंकज शर्मा को सूचना दी। जब नेता थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस और नेताओं के बीच लगभग तीन घंटे तक बहस और हंगामा चला।
थाने में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कांग्रेस नेताओं ने थाने के सामने धरने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की।
पुलिस की प्रतिक्रिया
CSP राजेश देवांगन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी उदय वराड़े के खिलाफ FIR दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा चुकी है। मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल FIR सेंसिटिव मोड में रखी गई है।

