24 News Update बांसवाड़ा। दानपुर थाना क्षेत्र में बीएलओ पर हुए जानलेवा हमले और लूट के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी संजय पिता शंभु मईडा (32) को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से लेकर संभावित ठिकानों तक लगातार दबिश देने के बाद थानाधिकारी जीवतराम के नेतृत्व में गठित टीम ने संजय को भाणपुर घोड़ी तेजपुर से पकड़ा। पीड़ित मानसिंह मईडा, जो कुण्डल में एलडीसी तथा वर्तमान में बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं, ने 18 नवंबर को रिपोर्ट दी थी कि 17 नवंबर को शाम 5:30 बजे जब वह कार से बांसवाड़ा जा रहे थे, तभी घोड़ी तेजपुर नदी पुलिया पर संजय ने उन्हें रोक लिया।
संजय शराब पीने के लिए 1000 रुपए मांग रहा था और खुद को “यहां का रावत” बताते हुए गाली-गलौच करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर संजय ने हाथ में पकड़ी लोहे की टामी (व्हील पाना रॉड) से मानसिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर, पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान आरोपी पीड़ित की शर्ट की जेब से 700 रुपए निकालकर भाग गया।
मेडिकल, सीटी स्कैन रिपोर्ट में भी चोटों की पुष्टि
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया, पीड़ित के बयान दर्ज किए और चोटों की पुष्टि के लिए मेडिकल व सीटी स्कैन कराया। घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। उस समय क्षेत्र में मतदाता गणना (SIR) का कार्य चल रहा था, जिसके दौरान बीएलओ पर हुए हमले को पुलिस ने अत्यंत गंभीर माना और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।
संजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

