Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच कांग्रेस नेता पर बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह कर दी फायरिंग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, भीलवाडा। शहर के मेन मार्केट में शनिवार शाम पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर दो बदमाशों ने हमला किया। घटना के समय बाजार में अफरातफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, घटना सरकारी दरवाजा इलाके में शाम करीब 7 बजे हुई। हरफूल जाट अपने एक्टिवा पर बाजार की ओर आ रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उन पर हमला शुरू कर दिया। बदमाशों ने लाठी, सरिया और तलवार से वार किया। हरफूल ने तलवार से वार को अपने हाथ से रोका, जिसमें उनका हाथ जख्मी हो गया।

हमले के दौरान एक बदमाश ने फायरिंग भी की, जो हरफूल के पास से मिसफायर हो गई। मौजूद लोगों और दुकानदारों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

घायल हरफूल जाट को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार और लाठी बरामद की है। मौके पर एसपी धर्मेंद्र सिंह, सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर और कोतवाल गजेंद्र सिंह पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, हरफूल जाट का वर्तमान सरपंच पति बाबूलाल आचार्य से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version