24 News Update बांसवाड़ा। शहर के पीपली चौक स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर के नीचे बनी एक सोने-चांदी की दुकान में देर रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने लोहे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसते हुए लाखों के जेवरात पार कर दिए।
दुकानदार विशाल सोनी के अनुसार, बदमाश करीब साढ़े तीन किलो चांदी और 13 ग्राम सोना ले गए। चोरी गए जेवरात में चांदी की हाली, नाहरमुखी, बीड़ी, कड़े, पायल, चेन, अंगूठियां और सोने के तीन टुकड़े शामिल हैं।
सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो दरवाजा टूटा और सामान बिखरा हुआ मिला। तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विशाल सोनी ने बताया कि वह वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं, लेकिन पहली बार इस तरह की वारदात हुई है। उनकी दुकान की लाइन में छह दुकानें हैं, किंतु चोरों ने केवल उनकी ही दुकान को निशाना बनाया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें रात करीब डेढ़ बजे एक बदमाश मोटरसाइकिल से आता, ताले से छेड़छाड़ करता और थोड़ी देर बाद वापस आकर ताला तोड़कर अंदर घुसते व सामान लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई देता है।
कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंह चारण ने बताया कि फुटेज में एक बदमाश स्पष्ट नजर आ रहा है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रघुनाथ मंदिर परिसर स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Advertisements
