24 News Update नई दिल्ली। क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने को लेकर नया नियम जारी किया है, जिसे अक्टूबर 2026 से आधिकारिक रूप से MCC के कानूनों में शामिल किया जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस नियम को 17 जून 2025 से लागू कर रही है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से यह नया नियम प्रभावी हो जाएगा।
क्या है नया नियम?
बाउंड्री पर कैच पकड़ने के लिए खिलाड़ी अब गेंद को सिर्फ एक बार ही हवा में उछाल सकेंगे। यदि कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को दो बार हवा में उछालता है और फिर कैच लेता है, तो उसे अब वैध कैच नहीं माना जाएगा। MCC के अनुसार, यह बदलाव खेल की न्यायप्रियता और स्पष्टता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
दो महत्वपूर्ण शर्तें जो अब लागू होंगी
पहली स्थिति: अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री के अंदर से गेंद को हवा में उछालता है, फिर बाउंड्री पार करके दोबारा हवा में गेंद को उछालता है और अंत में वापस आकर कैच पकड़ता है — तो अब इसे कैच नहीं माना जाएगा। बल्लेबाज़ को रन मिलेगा।
दूसरी स्थिति: यदि कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर हवा में छलांग लगाकर गेंद को मैदान के अंदर फेंकता है और उसका कोई साथी कैच लेता है, तो यह तभी मान्य होगा जब गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी खुद भी बाउंड्री के अंदर वापस आए।
पिछले उदाहरण जिनसे इस बदलाव की प्रेरणा मिली
- माइकल नेसेर का विवादित कैच (BBL 2023)
2023 की बिग बैश लीग (BBL) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल नेसेर ने ऐसा ही एक कैच लिया था, जिसमें उन्होंने गेंद को कई बार हवा में उछाला और अंत में बाउंड्री के अंदर आकर कैच पकड़ा। यह नियमों के अनुसार था, लेकिन दर्शकों और विशेषज्ञों ने इसे खेल की भावना के विपरीत बताया। इसी विवाद के बाद ICC ने MCC से इस नियम की समीक्षा करने को कहा था। - मैथ्यू वेड का आउट (BBL 2020)
2020 में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच हुए मैच में मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट को लेकर विवाद हुआ था। ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने बाउंड्री के बाहर से गेंद को अंदर फेंका, जिसे टॉम बंटन ने कैच किया। हालांकि रैनशॉ का शरीर बाउंड्री के बाहर गिरा था, फिर भी थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। इस पर भी सवाल उठे थे।
MCC के दो और नियमों में बदलाव - वनडे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल का नया नियम
पहले 50 ओवर में दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता था – एक हर छोर से। अब 34 ओवर तक दोनों छोर से अलग-अलग गेंदों का प्रयोग किया जाएगा। 35 से 50 ओवर के बीच फील्डिंग टीम दोनों में से एक गेंद का चयन कर उसी से गेंदबाज़ी करेगी। अगर मैच 25 ओवर से कम का होता है, तो एक ही गेंद का इस्तेमाल होगा। - कन्कशन सब्स्टीट्यूट (सिर की चोट के बाद रिप्लेसमेंट)
अब टीमों को मैच से पहले ही पांच संभावित कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। इनमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर अनिवार्य होगा। पहले नियम के तहत रिप्लेसमेंट मौके पर तय किया जाता था।
नए नियम कब से होंगे लागू?
बाउंड्री कैच और कन्कशन सब्स्टीट्यूट वाला नया नियम 17 जून 2025 से लागू होगा। दो नई गेंदों वाला नियम 2 जुलाई 2025 से श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे सीरीज़ से लागू होगा। MCC अक्टूबर 2026 से अपने कानूनों में इस नियम को औपचारिक रूप से शामिल करेगा।

