24 News Update नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 1 जुलाई 2025 से महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। इन बदलावों के तहत अब केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने बताया कि ये संशोधन तत्काल बुकिंग में दलालों की भूमिका कम करने और वास्तविक यात्रियों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं।
नई व्यवस्था इस प्रकार होगी:
1️⃣ ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य
1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट व ऐप पर तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे, जिनका आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से जुड़ा होगा।
15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के समय आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य होगा।
2️⃣ पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंट बुकिंग में ओटीपी सत्यापन
15 जुलाई 2025 से पीआरएस काउंटरों व अधिकृत एजेंटों के जरिए तत्काल टिकट बुक कराने पर भी यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही टिकट बुक होगी।
3️⃣ अधिकृत एजेंटों के लिए बुकिंग समय पर रोक
तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक अधिकृत एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
एसी क्लास के लिए: सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक
नॉन-एसी क्लास के लिए: सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक
मंत्रालय का अनुरोध: रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपनी IRCTC प्रोफाइल में आधार लिंक करना सुनिश्चित कर लें। साथ ही रेलवे के आईटी विंग CRIS और IRCTC को समय पर सिस्टम अपग्रेड कर सभी ज़ोनल और क्षेत्रीय रेलवे कार्यालयों को इन बदलावों की जानकारी देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.