24 News Update उदयपुर . उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अब अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को मार्कशीट के साथ ही माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट एक साथ जारी किए जाएंगे। इससे छात्रों को बार-बार विश्वविद्यालय चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। बैठक में तय हुआ कि डुप्लीकेट मार्कशीट और डिग्री भी अब पुराने स्टॉक के बजाय नए सुरक्षित प्रारूप में तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सुरक्षा फीचर्स भी होंगे। बैकलॉग विद्यार्थियों को राहत देते हुए 2015 बैच और उसके बाद के सभी छात्रों को विशेष परीक्षा अवसर देने का निर्णय लिया गया, ताकि वे लंबित पेपर पूरा कर अपनी डिग्री ले सकें। दूसरे विश्वविद्यालयों से आए विद्यार्थियों को अब सीधे दूसरे वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा, बशर्ते वे पहला वर्ष या पहला सेमेस्टर पास कर चुके हों। कार्यवाहक कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि जल्द ही बिरसा मुंडा और पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की स्थापना भी की जाएगी। बैठक में सभी डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
एमएलएसयू में बड़ा बदलाव: अब एक ही बार में मिलेंगे तीन सर्टिफिकेट, बैकलॉग छात्रों को विशेष मौका

Advertisements
