24 News Update माण्डवाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री राजेन्द्र सिंह राठौड वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में श्री देवीलाल थानाधिकारी, माण्डवा मय टीम ने दिनांक 05.08.2025 को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान कोटडा की तरफ से आ रही एक टोयोटा इटियॉस कार नम्बर आरजे 27 टीए 7468 को रूकवा कर चैक किया गया तो कार के अन्दर एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे में 02.380 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा पाया गया। कार में बैठे तीनो व्यक्तियों को उक्त गांजा के वैद्य कागजात के बारे में पुछा तो कोई कागजात नही होना बताया। जिस पर अवैध गांजा व कार को जब्त कर कार में बैठे तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में प्रकरण संख्या 60/ 2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. मोहम्मद सेजान पुत्र श्री मोहम्मद अनवर निवासी बरकत कॉलोनी, सविना, उदयपुर।
02. मिथुन पुत्र श्री मसरू निवासी पाथरपाडी थाना कोटडा जिला उदयपुर।
03. आसिफ हुसैन पुत्र नुर मोहम्मद निवासी चौकला बाजार थाना धानमण्डी, उदयपुर।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
01. श्री देवीलाल थानाधिकारी, माण्डवा ।
02. श्री राजेन्द्रसिंह हैड कानि. 214 |
03. श्री चम्पालाल कानि. 680।
04. श्री दिनेश कुमार कानि. 73।
05. श्री दुर्गेश कानि. 1236।

