Site icon 24 News Update

बेकरिया-माण्डव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 43 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

Advertisements

अल्टो कार जब्त की, एक आरोपी गिरफ्तार

24 News update उदयपुर, 16 अप्रैल 2025
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए थाना बेकरिया और थाना माण्डव की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान 43 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।

गुप्त सूचना पर हुई संयुक्त कार्रवाई
थाना माण्डव के थानाधिकारी श्री देवीलाल मय टीम गश्त के दौरान माण्डव से देवला की ओर आ रही एक संदिग्ध अल्टो कार (RJ 30 CB 4976) का पीछा कर रहे थे। कार में अवैध मादक पदार्थ होने की आशंका थी। उन्होंने इस सूचना को तत्काल थाना बेकरिया को प्रेषित किया, जिसके बाद थानाधिकारी श्री उत्तमसिंह के नेतृत्व में टीम ने देवला स्थित नीचला चौराहा पर नाकाबंदी की।

फिल्मी अंदाज में पीछा और गिरफ्तारी
नाकाबंदी देखकर संदिग्ध अल्टो कार तेज रफ्तार में यूटर्न लेकर वापस कोटड़ा की ओर भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया। लगभग एक किलोमीटर पीछा करने के बाद कार में सवार एक व्यक्ति चलती कार से कूदकर झाड़ियों में फरार हो गया, जबकि कार चालक को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

43 किलो गांजा, कार और दस्तावेज जब्त
पकड़े गए चालक ने पूछताछ में अपना नाम विष्णुदास पुत्र बंशीदास निवासी धनोली, कुंवारिया, जिला राजसमंद बताया तथा फरार साथी का नाम महेन्द्रसिंह पुत्र सुरजसिंह निवासी प्रेमपुरा, पीपली अहिरान, कुंवारिया बताया। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर एक कपड़े के बोरे व तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 43 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

इसके अतिरिक्त कार, उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, दो बैंक पासबुक, ई-पैन कार्ड की प्रतिलिपियां व फोटोग्राफ भी जब्त किए गए। आरोपी विष्णुदास को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण संख्या 79/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

कार्रवाई में शामिल टीम सदस्य:
थाना बेकरिया टीम:

थाना माण्डव टीम:

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संयुक्त टीम के कार्य की सराहना करते हुए इसे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता बताया है।

Exit mobile version