Site icon 24 News Update

माण्डवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर के पास से 5.540 किलो गांजा जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी पूर्व में भी वांछित

Advertisements

24 News Update. माण्डवा (उदयपुर)। उदयपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और गैरकानूनी व्यापार पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना माण्डवा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ़्तार करते हुए उसके कब्जे से 5.540 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा जब्त किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी (कोटड़ा) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में, थानाधिकारी माण्डवा श्री देवीलाल एवं थानाधिकारी कोटड़ा श्री मुगलाराम के नेतृत्व में की गई।

मवेशियों के बाड़े से बरामद हुआ गांजा
पुलिस ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर मणियाराम पिता मोरा उर्फ गोरा, निवासी टिलरवा, हाल निवासी कुकावास आडावेला, थाना माण्डवा के मवेशियों के बाड़े से तलाशी के दौरान 5.540 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण संख्या 56/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। गिरफ्तार मणियाराम थाना माण्डवा के ही प्रकरण संख्या 40/2025 में भी वांछित था। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और गांजा की आपूर्ति श्रृंखला की भी जांच कर रही है।

टीम प्रभारी व सदस्य
श्री देवीलाल, थानाधिकारी माण्डवा श्री मुगलाराम, थानाधिकारी कोटड़ा

Exit mobile version