Advertisements
- 12 किलो 650 ग्राम गांजा व ईको कार जब्त, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृताधिकारी वृत कोटडा श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में डी.एस.टी. प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री श्याम सिंह रत्नू तथा थाना कोटडा के थानाधिकारी श्री मुंगलाराम के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त कार्यवाही की।
दिनांक 22 अगस्त 2025 को नाकाबंदी के दौरान ईको कार नंबर GJ 09 BN 3422 को रोककर चालक और उसके साथी से पूछताछ की गई। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें अवैध गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 12 किलो 650 ग्राम अवैध सूखा गांजा ईको कार सहित जब्त किया गया। साथ ही चालक फिरदोस खान पुत्र फरीद खान निवासी शीतलामाता मंदिर के पास, थाना कोटडा जिला उदयपुर एवं उसका साथी विक्रम पुत्र भरत निवासी लाम्बा हल्दु, थाना कोटडा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 134/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
इस कार्यवाही में डी.एस.टी. टीम से प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री श्याम सिंह रत्नू, हैड कानि. श्री डितेन्द्र सिंह तथा कानि. श्री चंद्र कुमार (विशेष भूमिका) शामिल रहे। थाना कोटडा से थानाधिकारी श्री मुंगलाराम, हैड कानि. श्री कुशल (2779), कानि. श्री पवनप्रकाश (1679), कानि. श्री उत्पल (986), कानि. श्री महेन्द्र (08), कानि. श्री लाला राम (12) तथा चालक कानि. श्री सुरेन्द्र कुमार (3242) ने भाग लिया।

