24 News Update. उदयपुर,जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन में, गोवर्धनविलास थाना पुलिस टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी श्री दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शमशान घाट रोड, देवाली क्षेत्र से हार्डकोर अपराधी अरदीन उर्फ लाला को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देवाली क्षेत्र में दबिश दी, जहां एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ नजर आया। पूछताछ में उसकी पहचान अरदीन उर्फ लाला (पिता – सईदखान, उम्र 21 वर्ष, निवासी शांतिनगर, हिरणमंगरी, उदयपुर) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 153/25 धारा 3/25(6), 5/25 आर्म्स एक्ट एवं 112 बीएनएस में मामला दर्ज किया है।
आपराधिक पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार अभियुक्त अरदीन उर्फ लाला एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ अब तक मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका बड़ा भाई फरदीन उर्फ गांजा भी सविना थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो वर्तमान में हाई सिक्योरिटी जेल, अजमेर में बंद है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अरदीन अपने मित्र ध्रुव सुहालका के साथ हुई मारपीट और वायरल वीडियो के बदले की नीयत से अवैध हथियार लेकर वारदात की फिराक में था। अभियुक्त लंबे समय से किशोर न्याय बोर्ड उदयपुर से जारी स्थाई वारंट के तहत फरार भी चल रहा था।

