- लोडेड पिस्टल लेकर बडी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त
24newsupdate उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु० से० के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में अवैध फायर आर्म्स के विरूद्ध अभियान के तहत जोगीतालाब क्षेत्र में कार्यवाही करते एक अभियुक्त शिवराजसिह चौहान उर्फ सागर पिता राजेन्द्रसिह चौहान जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी कृष्णपुरा गली नम्बर 1 पुलिस थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजिन व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 114/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से पिस्टल किस उदेश्य से खरीदी गई तथा कहां से खरीदी गई थी. इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
घटना का विवरणः- दिनांक 16.03.2025 को सउनि धर्मवीर सिंह मय जाप्ता प्रहलाद पाटीदार हैडकानि नम्बर 1103, जितेन्द्रसिह कानि नम्बर 2801 को सर्कल गस्त के दौरान सूचना मिली की एक युवक जिसका नाम श्री शिवराजसिह उर्फ सागर है जिसके पास अवैध हथियार है, जो अभी जोगीतालाब रोड की तरफ घुम रहा है जिस पर सउनि धर्मवीर सिंह द्वारा सिग्मा जाप्ता अंकितसिह कानि नम्बर 1719 सुरेन्द्रसिह कानि नम्बर 2813 को तलब कर हमराह साथ ले बलिचा से रवाना हो दक्षिण विस्तार योजना जोगीतालाब रोड पर पहुंचे। जहं पर एक जवान उम्र का लडका जो जोगी तालाब से सेक्टर 14 की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। जिसने ब्लेक जिन्स व पीले रंग का टीशर्ट पहन रखी थी। जो मुखबीर के बताए स्थान पर पैदल आता हुआ नजर आया। जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर सकपकाने लगा। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से रोका व सउनि धर्मवीर सिंह ने उससे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम श्री शिवराजसिंह चौहान उर्फ सागर पिता राजेन्द्रसिह चौहान जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी कृष्णपुरा गली नम्बर 1 पुलिस थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर होना बताया। उक्त शिवराजसिंह चौहान उर्फ सागर के पास अवैध हथियार देशी पिस्टल होने की सूचना होने से उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कमर के बांयी तरफ पेन्ट के नीचे एक देशी पिस्टल जिसके अन्दर मैगजीन लगी हुयी पायी गयी। मैगजीन को निकाल कर चैक किया गया तो तीन जिन्दा कारतूस मैगजीन में लगा हुआ पाया गया। उक्त शिवराजसिंह चौहान उर्फ सागर से उक्त अवैध लोडेड देशी पिस्टल को कब्जे में रखने का अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आना पाया जाने से अवैध पिस्टल, मैगजिन व जिंदा कारतुस को मौके पर जरीये फर्द मौके पर जब्त कर प्रकरण संख्या 114/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया तथा अभियुक्त से पिस्टल किस उदेश्य से खरीदी गई तथा कहां से खरीदी गई थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
अभियुक्त का नाम पतेः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त का नाम-पता निम्न है।
- शिवराजसिंह चौहान उर्फ सागर पिता राजेन्द्रसिह चौहान जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी कृष्णपुरा गली नम्बर 1 पुलिस थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्डः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त श्री शिवराजसिंह चौहान उर्फ सागर के विरूद्ध पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीमः-
- श्री दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास
- श्री धर्मवीर सिंह सउनि
- श्री मनोहर सिंह सउनि
- श्री प्रहलाद पाटीदार हैडकानि 1103
- श्री दिनेश सिंह कानि 678
- श्री जितेन्द्र सिंह कानि 2801
- श्री अंकित सिंह कानि 1719
- श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813

