24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला मय टीम ने संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देशी कट्टा और पिस्टल बरामद की गई है। गिरोह के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
घटना का पूरा विवरण:
दिनांक 21 अप्रैल 2025 को थाना गोवर्धन विलास पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक जोगी तालाब की पाल के पास अवैध देशी कट्टा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने सादी वर्दी में युवक से संपर्क कर कट्टा खरीदने की बात की। सौदा तय होते ही पुलिस टीम ने इशारा मिलने पर युवक को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स पुत्र दुर्गेश निमावत (उम्र 23 वर्ष, निवासी होली घाटी फलासिया, थाना फलासिया, उदयपुर) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रोहित निमावत संगठित अपराध गिरोह का सदस्य है और अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट, अपहरण तथा हथियारों के बल पर अपराध करता है। इस पर थाना गोवर्धन विलास में प्रकरण संख्या 151/25 धारा 3/25, 5/25, 25(6) आर्म्स एक्ट तथा धारा 111(2)(11), 111(3), 111(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आगे की पूछताछ में रोहित निमावत ने खुलासा किया कि उसे अवैध हथियार हनी निमावत उर्फ डोमेश (निवासी खटीकवाड़ा, थाना हाथीपोल) और अंश गहलोत (निवासी नाईवाड़ा, थाना धानमंडी) ने उपलब्ध करवाए थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी गिरोह से जुड़े अक्षय खुबचंदानी (निवासी प्रतापनगर) को भी हथियार सप्लाई के आरोप में पकड़ा गया। गिरोह का पुराना विवाद विरेन्द्र निमावत (निवासी खटीकवाड़ा) से चल रहा है। पूर्व में आरोपियों ने विरेन्द्र निमावत पर तलवार व लठ्ठ से हमला भी किया था।
दूसरी कार्रवाई:
दिनांक 23 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि एक हार्डकोर अपराधी हथियार के साथ श्मशान घाट रोड, देवरी क्षेत्र में वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घेरकर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अरदीन उर्फ लाला पुत्र सईदखान (उम्र 21 वर्ष, निवासी शांतिनगर, हिरणमगरी सेक्टर-5, हाल निवासी खांजीपीर, थाना सूरजपोल) बताया। तलाशी में उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई। अरदीन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसे हथियार सप्लाई करने वाला शख्स संगठित अपराध गिरोह का सदस्य इस्माइल खां उर्फ मन्नू उर्फ बड़ा मेवाती (पुत्र मोहम्मद जलील मेवाती, निवासी 70 धोली मंगरी, मल्लातलाई, थाना अंबामाता) है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस्माइल बड़ा मेवाती अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अरदीन व इस्माइल का भी सूरजपोल थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा और हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा से पुराना आपसी रंजिश का विवाद चला आ रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स: 5 प्रकरण दर्ज — मारपीट, बलात्कार, पोक्सो एक्ट व हत्या का प्रयास।
हनी निमावत उर्फ डोमेश: 9 प्रकरण दर्ज — मारपीट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट।
अंश गहलोत: 8 प्रकरण दर्ज — मारपीट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट।
अक्षय खुबचंदानी: 3 प्रकरण दर्ज — मारपीट, आर्म्स एक्ट व हत्या का प्रयास।
अरदीन उर्फ लाला: 11 प्रकरण दर्ज — मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, अवैध हथियार, लूट व हत्या का प्रयास।
इस्माइल उर्फ मन्नू उर्फ बड़ा मेवाती: 7 प्रकरण दर्ज — मारपीट, अवैध हथियार, लूट व हत्या का प्रयास।
पुलिस टीम गोवर्धन विलास:
दिलीप सिंह झाला (थानाधिकारी)
अर्जुनलाल (उनि)
धर्मवीर सिंह (सउनि)
कालूलाल (सउनि)
प्रहलाद (हेड कांस्टेबल-1103)
ईश्वर (कानि-2484)
ब्रजराज सिंह (कानि-2830)
नरेश कुमार (कानि-2468)
राजेश (कानि-3068)
जितेन्द्र सिंह (कानि-2801)
जसवंत सिंह (कानि-3214)
लोकेश रायकवाल (साइबर सेल)
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने संगठित अपराध गिरोह के हथियार सप्लायरों को दबोचा, छह कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Advertisements
