24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल शॉप से नगदी व मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भावेश लौहार और मनीष पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और चोरी किए गए नकदी व मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
घटना का विवरण:
दिनांक 23 फरवरी 2025 को प्रार्थी अरुण जैन (38) निवासी लेक गार्डन सोसायटी, गोवर्धनविलास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी स्मार्ट मोबाइल शॉप, सेक्टर-14, मैन रोड पर स्थित है, जहां अज्ञात चोरों ने पीछे से जंगला तोड़कर गल्ले से नकदी और पुराने मोबाइल चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 71/2025 धारा 331(3), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार आरोपी:
1. भावेश लौहार (21) पुत्र जगदीश लौहार, निवासी गांव बोरी, थाना कुराबड़, जिला उदयपुर
2. मनीष पटेल (21) पुत्र हरजी पटेल, निवासी कच्छेर विकेला फला, थाना खेरोदा, जिला उदयपुर
अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार अभियुक्तों में से भावेश लौहार के खिलाफ मारपीट, चोरी और नकबजनी के 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ और थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम ने जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और संभावना है कि उनसे और भी चोरी और नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.