- सालासर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को दबोचा, मारपीट और रंगदारी के मामले में थे वांछित
24 News Update जयपुर। चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी बहादुर सिंह उर्फ पहलवान और उसके साथी भरत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को सालासर थाने में दर्ज एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 17 अगस्त को सालासर थाने में हिस्ट्रीशीटर अरविंद सिंह उर्फ अरबी ने एक मामला दर्ज कराया था। पीड़ित के अनुसार 15 अगस्त की शाम को वह शोभासर स्थित एक शराब ठेके पर बैठा था, तभी एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर बहादुर सिंह उर्फ पहलवान और प्रदीप सिंह आए। उन्होंने अरविंद को जबरन गाड़ी में डाला। गाड़ी में पहले से ही मौजूद भरत सिंह ने अरविंद को पकड़ रखा था।
आरोपियों ने अरविंद को सुनसान खेत में ले जाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा। उन्होंने अरविंद से उसकी कमाई का आधा हिस्सा मांगा और उसकी जेब से ओप्पो कंपनी का मोबाइल और ₹15,000 छीन लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार और वृताधिकारी दरजाराम बोस के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व थानाधिकारी सत्यनारायण ने किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी बहादुर सिंह उर्फ पहलवान पुत्र रणजीत सिंह(55) और उसके साथी भरत सिंह पुत्र पप्पू सिंह उर्फ अमर सिंह (21) निवासी खारिया कनीराम सालासर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी यादव ने बताया कि हार्डकोर अपराधी बहादुर सिंह के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई मामले अभी भी कोर्ट में लंबित हैं। उसके साथी भरत सिंह के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है।
बहादुर सिंह उच्च न्यायालय जोधपुर से जमानत पर चल रहा था और जमानत पर रहते हुए उसने इस अपराध को अंजाम दिया है।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी सत्यनारायण, हेड कांस्टेबल नीर कुमार और कांस्टेबल ओमप्रकाश, नरेंद्र, आनंद सिंह शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.