24 News update भीलवाड़ा। करेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से चोरी गए चांदी के छत्रों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। थाना पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकों और पारंपरिक पुलिसिंग के संयोजन से आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर चोरी की गई चांदी के छत्र बरामद कर लिए।
थाना प्रभारी पूरण मल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई 2025 को लादुवास गांव स्थित काली कांकरा (भैरुजी) देवरे मंदिर के पुजारी भैरूलाल बलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि प्रतिदिन की तरह जब वह सुबह मंदिर पहुंचे तो मंदिर के सीसीटीवी कैमरे को टूटा हुआ पाया। मंदिर के भीतर जाकर देखने पर भैरुनाथ की मूर्ति के ऊपर लगे दो चांदी के छत्र गायब थे, जिनका वजन लगभग 250 ग्राम था।
विशेष टीम का गठन, तकनीक और अनुभव का मिला सहारा
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया, संदिग्धों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की गहन जांच की और क्षेत्र में पहले से चालानशुदा संपत्ति अपराधियों पर नजर रखी।
इसी जांच के दौरान दीपक सिंह राठौर नामक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए चांदी के दोनों छत्र बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है कि उसने चोरी की योजना अकेले बनाई थी या इसमें कोई अन्य सहयोगी भी शामिल था। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।

