24 News Update भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। मंगरोप थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मिनी कंटेनर से 224 किलो डोडा चूरा पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मंगलवार देर रात मंडफिया चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एमपी की ओर से आ रहे एक मिनी कंटेनर को रोका गया। तलाशी के दौरान कंटेनर में रखे 12 कट्टों में अफीम डोडा चूरा पाउडर मिला। थाने लाकर जब वजन किया गया तो मात्रा 224 किलोग्राम निकली।
हिमाचल का ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक श्यामलाल पुत्र गणपत राजपूत, निवासी सोलन (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कंटेनर को जब्त कर लिया गया है।
नीमच से पंजाब ले जा रहा था माल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के नीमच से यह मादक पदार्थ लेकर आया था और इसे पंजाब में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और माल की डिलीवरी कहां होनी थी।
भीलवाड़ा पुलिस ने हाल ही में नशे के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। इस कार्रवाई को उसी क्रम में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.