24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। राजस्थान में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए भारत विकास परिषद (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) की ओर से ऐतिहासिक पहल स्वास्थ्य पहल-एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ एक लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं की एनीमिया जांच की जाएगी और एनीमिया के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे की किशोरियों व महिलाओं को इससे होने वाले रोगों से बचाया जा सके। भाविप दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष मयंक दोसी ने बताया कि भारत विकास परिषद ने राज्य सरकार के साथ अनूठी पहल की है। परिषद् के स्वास्थ्य पहल प्रोजेक्ट के माध्यम से राजस्थान सरकार के शक्ति दिवस को इस बार और ज्यादा शक्ति मिलेगी। एक ही दिन में परिषद की 245 शाखाओं के 15000 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा 1100 से अधिक स्थानों पर एनीमिया जांच शिविर आयोजित होंगे। शिविर के आयोजन में राजस्थान सरकार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग व सहभागिता रहेगी। संगठन सचिव सुधीर वोरा ने बताया कि भारत विकास परिषद् 1963 से निरंतर सेवा एवं संस्कार के प्रकल्पों के माध्यम से स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य कर रहा है। देश भर में 1600 शाखाओं और एक लाख से अधिक सदस्य इस लक्ष्य प्राप्ति हेतु समर्पित सहयोग दे रहे हैं। परिषद द्वारा 2020 में एनीमिया मुक्त भारत को राष्ट्रीय प्रकल्प का हिस्सा बनाया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी देना, उन्हें इसके कारणों व लक्षणों के बारे में शिक्षित करना, एनीमिया जांच शिविर के आयोजन और एनीमिया से ग्रस्त लोगों को आयरन सप्लीमेंट व अन्य आवश्यक दवाएं प्रदान करना व खराब खान-पान की आदतों को त्यागने के लिए जागरूक किया जाना, सभी को स्वस्थ जीवन प्रदान करना और स्वस्थ भारत निर्माण के स्वप्न को साकार करने का प्रयास करना है। वोरा ने बताया स्वास्थ्य विभाग जयपुर के द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर पूर्ण सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है। प्रदेश के सभी जिला स्तर, उपखंड व तहसील स्तर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, सेवा बस्तियां, महाविद्यालय को एनिमिया जांच शिविर के लिए चयनित कर, शिविर हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सागवाड़ा. शाखा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि शाखा की ओर से शिविर के लिए भारत विकास परिषद्, चिकित्सा विभाग एवं विशिष्ट व्यक्तियों की समितियां बनाई गई हैं और शिविर में जांच की गई बच्चियों की संपूर्ण रिपोर्ट हेतु भी तैयारी कर ली गई है। शिविरों में जांच के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली, पौषण युक्त आहार और आवश्यक परामर्श, चिकित्सकीय सुझाव दिए जाएंगे। जरूरतमंदों को आयरन सप्लिमेंट व पोषण किट गुड़ चना का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।
भाविप ने सीड बॉल्स उछाले
भारत विकास परिषद् की ओर से गामड़ा चारणिया एवं जेथोलेश्वर मंदिर परिसर व पहाडियो पर सीड बॉल्स उछाले।
नगर के निकट्वर्ती गामडा चारणिया व जेथोलेश्वर मंदिर परिसर में शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला व भाविप राजस्थान दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष मयंक दोसी के आतिथ्य में करीब 600 सीड बॉल्स उछाले। इस अवसर पर रमेश वैष्णव, जयन्तीलाल मोची, नारायणलाल बनोत, श्याम भट्ट, दिनेश शर्मा, किशनलाल वर्मा, गोवर्धनलाल शर्मा उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.