Site icon 24 News Update

खाटूश्याम मंदिर शिलापूजन से पूर्व 11,000 वर्गफुट छत भराई संपन्न, कीर्तन की तैयारियां पूरी, 100 से अधिक सेवकों ने निभाई सेवा, 10 जून को होगी आधारशिला स्थापना

Advertisements

24 News update उदयपुर, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से तुलसीदास सराय डबोक एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन मन्दिर मे रविवार को आधार शिलापूजन के पूर्व 100 साईड इंजिनियर कारीगर एंव मजदूरो के विशेष सहयोग से अल्ट्राटेक ब्रांड की आर एम सी से 300 घन मीटर कंक्रीट की गई। कुल 11000 वर्गफुट छत की भराई की गई। जिसपर 10 जून मंगलवार को पांचों मन्दिर की आधारशिला धराई जाएगी। इस अवसर पर 100 से अधिक श्याम सेवको ने रात दिन एककर छत भराई मेसहयोग किया। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि देर रात तक तैयार हुई छत के ऊपर 10 जून को सायंकाल 5:15 बजे से वृन्दावन के आचार्य ब्रजेश महाराज के सानिध्य मे विधिवत पूजन अर्चन कर ट्रस्टीगण एंव गणमान्य लोगो के करकमलो से आधार शिला धराई जाएगी।
खेतान ने बताया कि 7 बजे से होनेवाले कीर्तन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। दरबार पाण्डाल को अन्तिम रुप दिया जा रहा है। खेतान ने सभी मीडिया और श्याम सेवको का का आभार जताया।

Exit mobile version