Site icon 24 News Update

खाटूश्याम मन्दिर गर्भगृह आधार शिला पूजन दस जून को कीर्तन की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है

Advertisements

24 News Update उदयपुर, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा तुलसीदास जी की सराय डबोक एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन खाटूश्याम मन्दिर के मंगलवार 10 जून को गर्भगृह के आधार शिला पूजन एंव भव्य कीर्तन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। ट्रस्टीगण एंव अनेक युवा श्याम सेवक इस महायज्ञ मे बढचढ कर सेवा दे रहे है। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि गुजरात बोर्डर से लेकर हरियाणा बोर्डर तक बनने वाला यह एकमात्र श्याम मन्दिर होगा, जो इतना भव्य विशाल रुप लेगा। खेतान के अनुसार निर्माण कार्य को एक वर्ष होने के उपलक्ष्य मे आयोजित समारोह के अवसर पर सायंकाल 5:15 बजे से वृन्दावन के आचार्य ब्रजेश जी महाराज के सानिध्य मे मन्दिर ट्रस्टीगण तथा गणमान्य लोगो के कर कमलो से मन्दिर गर्भगृह मे आधार शिला पूजन करवाकर शिलाओ को गर्भगृह मे धराया जाएगा। इस उपलक्ष्य मे सायंकाल 7:17 बजे से होनेवाले कीर्तन की तैयारी अन्तिम रुप ले रही है। बाबा श्याम के दरबार को रंग बिरंगी लाईटो से इण्डिया इलेक्ट्रिक के हरि भाई सजायेगें। सजावट टैन्ट के अनिल वैद खूबसूरत पाण्डाल को बन्दनवार फूलमालाओ से सजाने मे जुटे है। जयपुर के साँवरिया डेकोरेटर के द्वारा श्याम बाबा को सुन्दर हीरे मोती कुन्दन स्वर्णाभूषण से सजाकर छत्तर हार कुण्डल मुकुट धराये जायेंगें। कीर्तन को भव्य रुप देने के लिए कोलकता के संजू शर्मा का भक्त बैचेनी से इंतजार कर रहे है,जो कोलकात्ता के संगतकार कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप के साथ उमेश म्यूजिकल नीमच, दिवेश साउण्ड अजमेर के साथ हिमांशु साउण्ड भजन सुनाने आ रहे है। इसी प्रकार ओड़िशा की शुभांगी सोनी और उदयपुर की केमिता राठौड भी अपनी मधुर आवाज से श्याम बाबा का गुणगान करेगी। ट्रस्ट का पूरा प्रयास रहेगा आने वाला भक्त चाहे कोई छोटा हो या बड़ा सभी अपने हाथो से अखण्ड ज्योत मे आहुति देवें। खेतान के अनुसार प्रत्येक सेवाकार्य के लिए विभिन्न समितिया बना दी है, जो बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।आने वाले भक्तो की अधिक संख्या को देखते हुए बैठकर भजन सुनने की समुचित सुरक्षित व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version