24 न्यूज अपडेट उदयपुर. श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से तुलसी दास जी की सराय एयरपोर्ट रोड मे बन रहे भव्य विशाल श्री खाटूश्याम मन्दिर का मॉडल (प्रारूप) को रविवार 21जुलाई को सजे-धजे रथ मे विराजमान कर प्रातःसवा आठ बजे अमृत श्री अशोक नगर मैन रोड से गाजे बाजे लवाजमे के साथ शोभायात्रा के रूप मे प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि शोभायात्रा का अनेक स्थानो पर समाज संगठनो द्वारा स्वागत सत्कार जलपान कराया जायेगा। शोभायात्रा मार्ग से होते हुए सवा ग्यारह बजे मन्दिर निर्माण स्थल पर पहुँचेगा जहां ट्रस्ट के पदाधिकारी अगुवानी आरती कर मॉडल को विराजमान करेंगे। सवा बारह बजे से सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। 24 को श्याम मंदिर गर्भगृह शिलापूजन होगा। खेतान के अनुसार मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बुधवार 24जुलाई को श्याम मंदिर गर्भगृह शिलापूजन महोत्सव वृन्दावन के आचार्य श्री ब्रजेश जी महाराज के कर कमलो से सम्पन्न होगा। जिसमे अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति एंव श्याम भक्त मय जोड़े के पारम्परिक वेशभूषा मे बैठकर शिलापूजन करशिलाओ को क्रमश पांच मन्दिर मे विराजमान करेंगे। यह जानकारी डॉ.बालकृष्ण शर्मा ने दी।
21को खाटूश्याम मंदिर प्रारूप् की शोभायात्रा अशोक नगर से, 24 को श्याम मंदिर गर्भगृह शिलापूजन

Advertisements
