Site icon 24 News Update

बारां पुलिस ने लूटपाट करने वाले 7 शातिर बदमाशों को धर दबोचा, रात्रि में शादी समारोह से लौट रहे लोगों को बनाते थे निशाना

Advertisements

24 News Update जयपुर। बारां जिले की थाना मांगरोल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से रात के अंधेरे में सुनसान रास्तों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये गिरोह विशेष रूप से शादी समारोहों से लौट रहे लोगों को निशाना बनाता था।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने लूटपाट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी रमननाथ उर्फ प्रमोद उर्फ मौत पुत्र शिवभरोस योगी (20) निवासी खानपुरिया मांगरोल, रौनक मीणा पुत्र बृजराज मीणा निवासी मांगरोल, अंकित बैरवा पुत्र दीनदयाल (20), गोविन्द गुर्जर पुत्र गंगाधर (23) व विकास बैरवा पुत्र वेदप्रकाश (19) निवासी रावल जावल मांगरोल, रोहित सैन पुत्र गिर्राज (24) निवासी मऊ मांगरोल एवं मनोज मीणा पुत्र रामस्वरुप (19) निवासी रामपुरा भगतान मांगरोल को गिरफ्तार किया गया है।
इन बदमाशों की धरपकड़ का अभियान दो महत्वपूर्ण लूट के मामलों से शुरू हुआ था:

Exit mobile version