Site icon 24 News Update

कार पर पथराव करने के 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस की ओर से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने कार और ऑटो के बीच टक्कर होने के बाद में पत्थरबाजी कर दी थी। कार के शीशे फूट गए। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि गामड़ी अहाड़ा निवासी महेश कुमार पुत्र मणिलाल जैन ने 29 दिसंबर को रिपोर्ट दी व बताया कि वे रविवार देर शाम पत्नी सुनिता देवी और बेटे यश के साथ कार सवार होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने डूंगरपुर में आ रहे थे। शाम 7 बजे बाद बालाडिट के पास सामने आई तेज रफ्तार ऑटो ने कार को टक्कर मार दी। मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। ऑटो वाला झगड़ा करने लगा। लोगों ने कार पर पथराव कर दिया। कांच फूट गए। भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह, महिपाल सिंह और रविन्द्र सिंह की टीम ने छानबीन करते हुए 4 बदमाशों को नामजद कर लिया। पुलिस ने आरोपी रौनक उर्फ पिंटू (18) पुत्र मुकेश मनात मीणा निवासी बालाडिट, ओम उर्फ ग़म्पा (22) पुत्र मुकेश मनात मीणा, सतीश (22) पुत्र कांतिलाल मीणा और आकाश (20) पुत्र प्रकाश मनात मीणा निवासी बालाडिट को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version