24 News Update बांसवाड़ा | बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में लूटपाट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर को निशाना बनाकर उनके गहने और नकदी छीन ली। घटना डीटीओ कार्यालय के पास हुई, जब बैंक मैनेजर अपने काम से लौट रहे थे।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
जानकारी के अनुसार, सुरपुर निवासी यशपाल सिंह तंवर बैंक का कार्य निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने उन्हें बाइकों से ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।
बेरहमी से पिटाई और लूटपाट
बदमाशों ने यशपाल के मुंह में रेत भर दी और उनके साथ बर्बर तरीके से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने उनके गले से सोने की चेन, अंगूठी और जेब में रखे 25 हजार रुपए छीन लिए। लूटपाट के बाद अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया और फोन स्विच ऑफ कर दिया ताकि वे किसी को तुरंत सूचना न दे सकें।
ग्रामीणों के पहुंचने पर भागे बदमाश
यशपाल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और उनके परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे खुद को घिरता देख बदमाश फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल यशपाल को परिजन तुरंत बांसवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सागवाड़ा रेफर कर दिया गया।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
घटना के बाद यशपाल के चचेरे भाई दिलीप सिंह ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा उप-निरीक्षक रामलाल को सौंप दिया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप
इस वारदात से गुस्साए ग्रामीणों, बैंक कर्मियों और फाइनेंस से जुड़े लोगों ने बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जिले में बढ़ती लूट, चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
एक हफ्ते में तीसरी वारदात!
ग्रामीणों के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी मार्ग पर एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी लूट की घटना है, लेकिन पुलिस द्वारा सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
पुलिस का क्या कहना है?
सदर थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए रात की गश्त बढ़ा दी गई है। जल्द ही इस मार्ग पर स्थायी पुलिस तैनाती की जाएगी ताकि इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।
बैंक मैनेजर से लूटपाट: बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, गहने और 25 हजार रुपए छीने

Advertisements
