Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में बुजुर्ग से लूट व अपहरण का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार — कई जिलों में वारदातें करना कबूला

Advertisements

24 News uppdate चित्तौड़गढ़ | चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में 21 जून की रात एक बुजुर्ग से हुई लूट और अपहरण की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शौक और मौज-मस्ती के लिए लूटपाट करते थे।

रास्ते में रोककर किया अपहरण, पैसे ट्रांसफर करवाए

कुम्भा नगर निवासी नदीम खां (52) ने सदर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 21 जून की रात वह बाजार से लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी स्कूटी को एक कार ने रोक लिया। कार में बैठे 3-4 लोगों ने उसे जबरन कार में बैठाया। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे भीलवाड़ा रोड की ओर ले गए और 50 हजार रुपये की मांग की।

बदमाशों ने नदीम का मोबाइल छीनकर उसके किसी परिचित से डराकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए। बाद में दोबारा मारपीट कर उसे नरपतखेड़ी पुलिया के पास फेंक कर फरार हो गए।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद डीवाईएसपी विनय चौधरी और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और साइबर टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी और तकनीकी जांच से आरोपी दबोचे

पुलिस टीम ने घटनास्थल और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी जांच की और मुखबिर तंत्र की मदद से चार आरोपियों को अलग-अलग जगहों से धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी —

राजस्थान और गुजरात में भी वारदातें कबूली

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के अलावा देवली (टोंक), बिछीवाड़ा (डूंगरपुर), मेघाणी नगर (गुजरात) सहित कई जगहों पर इसी तरह की वारदातें करना कबूला है। गुजरात में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

वाहन जब्त, अन्य वारदातों की तलाश

इस वारदात में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस अब आरोपियों से अन्य जिलों और राज्यों में की गई वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version