Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ की खदान में 7 बदमाशों का हमलाः 2 गार्डों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, लाखों का सामान लूटा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ। भदेसर उपखंड के भाटों का मिन्नाना गांव में एक खदान (माइंस) पर 7 बदमाशों ने रविवार देर रात हमला कर 2 गार्डों को बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने गार्डों के साथ मारपीट कर उनके लाइसेंसी हथियार, जेवर और कीमती केबल सहित लाखों का सामान लूट लिया।
बदमाशों का हमला और लूटपाट
वारदात रविवार रात करीब 2 बजे हुई, जब 7 बदमाश 2 बाइकों पर सवार होकर खदान पर पहुंचे। उनके पास लाठियां और छुरियां थीं। खदान में तैनात 2 गार्ड, लालसिंह भाटी (60) पुत्र उदय सिंह और नारायण सिंह (60) पुत्र अमर सिंह को बदमाशों ने घेर लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की और उनके कान के गहने, लाइसेंसी बंदूकें और एक बाइक छीन ली।
खुद को छुड़ाया और गांव पहुंचे गार्ड
कई घंटों तक रस्सियों से बंधे रहने के बाद नारायण सिंह किसी तरह खुद को मुक्त करने में सफल हुए और फिर अपने साथी लालसिंह को भी छुड़ाया। इसके बाद दोनों घायल गार्ड किसी तरह गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें निकुंभ हॉस्पिटल पहुंचाया।
1 गार्ड की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि नारायण सिंह को हल्की चोटें आई थीं, जबकि लालसिंह भाटी को सिर में गंभीर चोटें और पैर में फ्रैक्चर होने के कारण चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना की सूचना मिलते ही निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने 1 से 1.5 लाख रुपये के कीमती सामान की लूटपाट की है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है और खदान क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version