10 हजार नकद, कैमरा, लैपटॉप, चांदी की चेन और मोबाइल लूट ले गए
24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा। जिले के सदर थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार देर रात एक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जब प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर लूटपाट कर ली। वारदात के बाद पीड़ितों ने रविवार सुबह सदर थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई और कोतवाल देवीलाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। निठाउआ गामड़ी निवासी अशोक हरिजन और उसका साथी शादी समारोह में प्री-वेडिंग शूट कर बांसवाड़ा लौट रहे थे। जब वे बड़लिया क्षेत्र के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने अशोक हरिजन के सिर पर बोतल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद नकदी और अन्य सामान लूट लिया।
कैश, कैमरा, लैपटॉप और जेवरात लूटे
पीड़ित युवकों के मुताबिक, बदमाश उनसे करीब 10 हजार रुपये नकद, एक कैमरा, एक लैपटॉप, चांदी की चेन व कड़ा तथा एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सदर थाना पुलिस ने अशोक हरिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
बांसवाड़ा में प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे युवकों से लूट, सिर पर बोतल मारकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Advertisements
