Site icon 24 News Update

सच लिखने पर हमला: फुलियाकलां में पत्रकार से मारपीट, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। फुलियाकलां थाना क्षेत्र में रात्रि चौपाल की खबर प्रकाशित करने से नाराज सरपंच पति द्वारा पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजस्थान पत्रिका के संवाददाता सत्यनारायण टेलर (निवासी नई-अरवड़) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार रामलाल गुर्जर पुत्र माधुलाल गुर्जर, निवासी सरदारपुरा ने अपने साथियों ईश्वर गुर्जर, गोपा रेगर, रामप्रसाद रेगर और महाबीर खारोल के साथ मिलकर 24 दिसंबर की सुबह करीब 9.30 बजे पत्रकार का रास्ता रोका, कॉलर पकड़कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जाते-जाते झूठे SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 126(2) एवं 189(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह को सौंपी है। घटना के बाद पत्रकार संगठनों में रोष है और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Exit mobile version