24 News Update शाहपुरा. प्रेस क्लब शाहपुरा की ओर से यह ज्ञापन अत्यंत गंभीर एवं आपात प्रकृति के विषय में प्रस्तुत किया जा रहा है। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम अरवड़ में राजस्थान पत्रिका के संवाददाता सत्यनारायण टेलर पर जिस प्रकार निर्वाचित जनप्रतिनिधि के संरक्षण में कार्यरत सरपंच प्रतिनिधि एवं उसके सहयोगियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, वह न केवल कानून-व्यवस्था की घोर विफलता को दर्शाता है, बल्कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं स्वतंत्र पत्रकारिता पर सीधा और सुनियोजित आघात है।
यह तथ्य निर्विवाद है कि दिनांक 17 दिसंबर 2025 को ग्राम अरवड़ में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा रखी गई जनसमस्याओं को पत्रकार द्वारा तथ्यात्मक रूप से समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया। उक्त समाचार से आक्रोशित होकर सरपंच प्रतिनिधि रामलाल पुत्र माधूलाल गुर्जर ने पहले पत्रकार को दूरभाष पर धमकाया तथा तत्पश्चात अपने सहयोगियों ईश्वर गुर्जर, गोपाल रेगर, रामप्रसाद रेगर एवं महावीर खारोल के साथ मिलकर अरवड़ बस स्टैंड पर पत्रकार को रोककर सामूहिक रूप से मारपीट की।
हमलावरों द्वारा पत्रकार के साथ गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, लात-घूंसे मारना तथा दांत से काटकर गंभीर चोट पहुंचाना स्पष्ट रूप से यह सिद्ध करता है कि यह हमला आकस्मिक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित और भय पैदा करने के उद्देश्य से किया गया कृत्य है। हमलावरों द्वारा यह कहना कि “खबरें छापोगे तो पत्रकारिता करना भूल जाओगे”, शासन और कानून को खुली चुनौती देने के समान है। घटना के संबंध में फुलियाकलां थाना में नामजद प्रकरण दर्ज।होना ।एक प्रारंभिक कार्रवाई मात्र है, किंतु आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है, जिससे पत्रकार समुदाय में असंतोष, भय और आक्रोश व्याप्त है। यदि ऐसे प्रभावशाली अपराधियों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ेंगी और कानून का भय समाप्त हो जाएगा ।
अतःप्रेस क्लब शाहपुरा,मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मांगें करता है-
1.पत्रकार सत्यनारायण टेलर पर हमला करने वाले सभी नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
2.प्रकरण में गंभीर धाराओं (हत्या के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र, राजकीय कार्य में बाधा, पत्रकार को धमकाने) के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की
जाए।
3.प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में अपराध करने वालों पर विशेष निगरानी एवं कार्रवाई की जाए ।
4.शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा हेतु स्पष्ट एवं प्रभावी प्रशासनिक निर्देश जारी किए जाएं ।
5.पत्रकारों पर हमलों के मामलों में त्वरित न्याय एवं उदाहरणात्मक दंड सुनिश्चित किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।
प्रेस क्लब शाहपुरा यह स्पष्ट करता है कि यदि इस गंभीर प्रकरण में शीघ्र, निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकार समुदाय लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहते हुए राज्यव्यापी विरोध एवं आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वे इस अत्यंत गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे तथा पत्रकारों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे।
अरवड़ (शाहपुरा) के राजस्थान पत्रिका के संवाददाता सत्यनारायण टेलर पर सरपंच प्रतिनिधि द्वारा किए गए सुनियोजित,जानलेवा हमले के प्रकरण में तत्काल गिरफ्तारी, कठोर कानूनी कार्रवाई एवं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Advertisements
