Site icon 24 News Update

ग्रामीण पत्रकार समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाराशर व ग्रामीण पत्रकार समिति राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र चतुर्वेदी ने पुलिस महानिरीक्षक अजमेर को साेपा ज्ञापन

Advertisements

24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले के फुलिया कलां उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकार समिति के अरवड उपखण्ड शाहपुरा जिला भीलवाडा के पत्रकार व संवाददाता सत्यनारायण टेलर दिनांक 17 दिसंबर 2025 को ग्राम अरवड़ में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम का उन्होंने नियमानुसार कवरेज किया,जो समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ। इसी खबर से बौखलाए रामलाल पिता माधुलाल गुर्जर निवासी सरदारपुरा ने पहले फोन कर ऐलानिया धमकी दी कि वह उसकी खबरें क्यों छापता है और उसे उसकी “औकात” दिखाएगा। धमकियों के बाद दबंगई ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार 24 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 9.30 बजे, जब पत्रकार अपने काम से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी रामलाल गुर्जर अपने साथियों ईश्वर गुर्जर, गोपाल रेगर, रामप्रसाद रेगर व महावीर खारोल के साथ एक राय होकर पहुंचा और रास्ता रोक लिया। आरोप है कि रामलाल ने पत्रकार का कॉलर पकड़ते हुए कहा—“बहुत खबरें छापता है, आज तुझे सबक सिखा देता हूं, तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा।”आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई फुलिया कलां पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया भीलवाड़ा जिले के सभी संवाददाताओं ने फुलिया कलां पुलिस थाने में दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्रामीण पत्रिका समिति द्वारा आपको आक्रोश व्यक्त करने के बाद संवाददाताओं ने उपखंड अधिकारी एवं भीलवाडा जिला पुलिस अधीक्षक को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा परंतु उसके बाद भी आज दिनांक 31/12/2025 तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से पत्रकार जगत में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। जिससे ग्रामीण पत्रकार समिति दोषियों के खिलाफ सख्त कठौर से कठौर कार्रवाई कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

Exit mobile version