Site icon 24 News Update

जीएसएस मुद्दे पर पटवारी को सरपंच पति ने पीट दिया, थाने गए तो बिठाए रखा रिपोर्ट लिखने में की आनाकानी, पटवार संघ की चेतावनी-गिरफ्तारी नहीं हुई तो काम बंद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान पटवार संघ, उदयपुर की ओर से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए खेरोदा पटवारी भगवानलाल मीणा के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। संघ ने सरपंच पति रवि गर्ग एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा पटवारी के साथ गाली-गलौच, मारपीट, राजकीय दस्तावेज फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार, यह घटना 12 जून को दोपहर 2ः30 बजे खेरोदा पटवार मंडल कार्यालय पर घटित हुई, जब पटवारी भगवानलाल मीणा सरकारी कार्य कर रहे थे। बताया गया कि रवि गर्ग, जो कि खेरोदा सरपंच का पति है, एक अन्य व्यक्ति के साथ कार्यालय में आया और पटवारी से अभद्र व्यवहार करते हुए राजकीय दस्तावेज फाड़ दिए। हमले का कारण बताया गया कि पटवारी द्वारा 765 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन हेतु भूमि आवंटन की रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिससे नाराज होकर सरपंच पति ने हमला किया।
राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद जब पटवारी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे तो खेरोदा पुलिस ने सहयोग नहीं किया। शाम तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, और बाद में उपखंड अधिकारी भीण्डर के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरपंच पति रवि गर्ग की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो जिलेभर के पटवारी पुलिस थाना खेरोदा पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और भविष्य में कोई भी भूमि आवंटन की कार्यवाही नहीं करेंगे। संघ ने यह भी मांग की है कि मामले की जांच उपखंड अधिकारी या कार्यपालक मजिस्ट्रेट की निगरानी में करवाई जाए और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्यवाही की जाए। इस मामले ने जिलेभर के पटवारियों में रोष और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्यवाही करता है।

Exit mobile version