Site icon 24 News Update

नाबालिग को चार जगह बेचने के मामले में एक और दलाल गिरफ्तार, पिता और दो आरोपी पहले ही दबोचे जा चुके हैं

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर | डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बेचने के सनसनीखेज मामले में एक और दलाल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पीड़िता के पिता सहित दो दलालों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। अब तक की जांच में सामने आया है कि किशोरी को गुजरात के चार अलग-अलग स्थानों पर बेचा गया था।
थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 23 मई को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि 10 अप्रैल को 16 वर्षीय किशोरी बाजार जाने के बहाने घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद 24 अप्रैल को नाबालिग ने परिजनों से व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क कर बताया कि उसे गुजरात में एक अनजान स्थान पर कमरे में बंद कर रखा गया है। साथ ही उसने अपहरणकर्ता का आधार कार्ड भी भेजा, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को गुजरात के बायड क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसे किसी ने बहलाकर नहीं भगाया, बल्कि उसके ही पिता और दलालों की मिलीभगत से उसे गुजरात में चार स्थानों — संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर — में अलग-अलग लोगों को बेच दिया गया। हर जगह उसे दुष्कर्म का शिकार होना पड़ा। पुलिस जांच में पीड़िता के पिता ने भी स्वीकार किया कि उसने आर्थिक लाभ के लिए अपनी बेटी को बेचा और बदले में भारी रकम हासिल की। अब तक पुलिस इस मामले में पिता और दो दलालों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं हाल ही में भिंडा फला बड़गा क्षेत्र से एक और फरार चल रहे दलाल को भी पकड़ा गया है।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश भी जारी है।

Exit mobile version