24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। चौरासी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठ महीने पहले दुष्कर्म का शिकार हुई 17 वर्षीय नाबालिग ने 15 अप्रैल को एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन गंभीर हालत में जन्मे बच्चे ने डूंगरपुर अस्पताल में 12 दिन के इलाज के बाद दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौरासी थाने के एएसआई छतरसिंह ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। घटना के अनुसार, लगभग आठ महीने पहले एक युवक घर में अकेली पाकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। डर और सामाजिक भय के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।
गत 14 अप्रैल को पेट में तेज दर्द होने पर परिजनों ने उसे सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया। अगले दिन, 15 अप्रैल को नाबालिग ने एक नवजात को जन्म दिया। नवजात की स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत डूंगरपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां एनआईसीयू में 12 दिन तक इलाज चला। तमाम कोशिशों के बावजूद नवजात को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
डूंगरपुर: नाबालिग रेप पीड़िता के नवजात की इलाज के दौरान मौत, आरोपी पर केस दर्ज

Advertisements
