24 News Update डूंगरपुर : वरदा थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में पेड़ से एक नाबालिग लड़की और लड़के के शव लटके हुए मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दोनों एक ही गांव और एक ही गोत्र के थे. घटना के बाद लोग एकत्रित हो गए. दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी. रविवार को गांव में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें वो गई थी. सोमवार सुबह सूचना मिली कि गांव के जंगल में एक दर्रे में उनकी बेटी और गांव के ही 18 साल के लड़के का शव लटके हुए हैं. सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतारा. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए. दोनों एक ही गांव और एक ही गोत्र के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह
दोनों के घर करीब डेढ़ किमी दूर : लड़के और लड़की के घरों के बीच करीब 1.5 किमी की दूरी है. गांव के होने से दोनों में जान पहचान थी. रविवार को एक शादी समारोह में दोनों गए थे. फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक के 4 भाई और हैं. वो पढ़ाई छोड़ गुजरात में मजदूरी का काम करता था. वहीं, लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. उसके 1 भाई और 1 बहन हैं. दोनों के माता-पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

