Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में रिश्तों को किया शर्मसार : पिता ने 16 साल की बेटी को 4 जगह बेच दिया, दलाल के साथ मिलकर रची अपहरण की झूठी साजिश

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने पैसों के लालच में अपनी ही नाबालिग बेटी को गुजरात के चार अलग-अलग शहरों में बेच दिया। पिता ने घटना को छिपाने के लिए अपहरण का झूठा नाटक भी रचा। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी पिता और उसके साथी दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को आरोपी पिता ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 10 अप्रैल को बाजार जाने के बाद लापता हो गई। पूरे परिवार को गुमराह करते हुए पिता लगातार खोज का दिखावा करता रहा।
बेटी ने वॉट्सएप कॉल कर खोली पोल
24 अप्रैल को नाबालिग ने खुद वॉट्सएप कॉल कर पुलिस को बताया कि वह गुजरात में किसी अनजान कमरे में बंद है। उसने भगाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड भी भेजा, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। चार दिन पहले पुलिस ने बायड, गुजरात से लड़की को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि उसे भगाया नहीं गया था, बल्कि उसके पिता और दलाल ने मिलकर उसे संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर में चार बार अलग-अलग लोगों को बेच दिया। सभी जगह उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को दबोचा
तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने पैसों के लिए बेटी का सौदा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मामले का खुलासा कर नाबालिग को छुड़ाया। पुलिस अब घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version