24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत सरकार को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में अंजुमन कमेटी और मुस्लिम समाज ने इस वीभत्स हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अंधाधुंध गोलीबारी की यह कायराना घटना न केवल मानवता के विरुद्ध अपराध है, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी सीधा आघात है। समिति ने इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट की।
आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि “आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता” और ऐसी हिंसक विचारधारा रखने वाले तत्वों को समाज से पूरी तरह बहिष्कृत किया जाना चाहिए। मुस्लिम समाज ने राष्ट्रवासियों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। अंजुमन ने अपने संदेश में कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है और ऐसी घटनाएं देश को बांट नहीं सकतीं। सभी धर्मों, समुदायों और विचारधाराओं के लोगों को मिलकर आतंकवाद का डटकर विरोध करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं पुनः न हों।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, निर्दोष नागरिकों की हत्या पर जताई गहरी पीड़ा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान

Advertisements
