Site icon 24 News Update

जैन संत आचार्य पुंडरीकरत्न सूरीश्वर की हत्या को लेकर निंबाहेड़ा जैन समाज में आक्रोश, गहन जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। जाडन (पाली) के समीप जैन आचार्य पुंडरीकरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की ट्रक द्वारा कुचलकर हुई नृशंस हत्या एवं बारडोली के पास अभिनन्दन मुनि की ट्रक से टक्कर के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज निम्बाहेड़ा एवं विहार सेवा ग्रुप निम्बाहेड़ा द्वारा एक ज्ञापन पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव को सौंपा गया। 

विहार सेवा ग्रुप के अतुल बोडाना के अनुसार पूरे देश भर में लगातार हो रहे जैन साधु संतों के दुर्घटनाक्रम को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि संभतया ये कोई संयोग ना होकर कोई सोची समझी साजिश है। 

इसको लेकर पूरे भारतवर्ष में जैन समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है और दोषियों को उनका अपराध कबुल कर उनकी मंशा जानकर कड़ी से कड़ी सजा देने तथा साधु-संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग बुलंद की जा रही है।

ज्ञापन के दौरान श्री जैन दिवाकर कमल गोशाला के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक नवलखा,डॉ. जे.एम. जैन, साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, मन्त्री सुशील नागोरी, शांत क्रांत संघ अध्यक्ष जसवंतसिंह बोहरा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विजय मारु, त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष मनीष बाबेल, गिरीश श्रीमाल, सिद्धराज गोखरू, दिगंबर जैन समाज के मंत्री मनोज पटवारी, विहार समिति के सागरमल विरानी, अशोक तेजीवत, दिलीप पारख़, मनोज चपलोत, संजय सिंघवी, आनंद सालेचा, मनोज सोनी, राजेश मेहता, राकेश बोडाना, प्रीतेश धींग, सुमित बोडाना, यशवंत चपलोत, बाड़ी संघ से रत्नेश छाजेड़, सतखंडा जैन संघ से मनोज बोलिया, विशाल गोखरू, अजीत जैन सहित प्रमुख सदस्य मौजूद थे।

पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने सभा को संबोधित करते हुए समाज के लोगों से कहा कि आचार्य पुंडरीकरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की हत्या पूरे जैन समाज के लिए एक बड़ा आघात है। उन्होंने सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम दंड देने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो इस घटना के प्रति समाज के व्यापक रोष और एकजुटता को दर्शाता है।

Exit mobile version